वर्ण
1. 'भ' का उच्चारण स्थान क्या है?
(A) ओष्ठ
(B) तालु
(C) मूर्द्धा
(D) दंत
2. 'ग' का उच्चारण स्थान क्या है?
(A) तालु
(B) मूर्द्धा
(C) कंठ
(D) ओष्ठ
3. 'ङ' का उच्चारण स्थान क्या है?
(A) कंठ
(B) तालु
(C) मूर्द्धा
(D) दंत
4. 'त' का उच्चारण स्थान है
(A) मूर्द्धा
(B) दंत
(C) कंठ
(D) ओष्ठ
5. व्यंजन के कितने प्रकार हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
6. 'ण' का उच्चारण स्थान क्या है?
(A) कंठ
(B) मूर्द्धा
(C) तालु
(D) दंत
7. 'द' का उच्चारण स्थान है—
(A) कंठ
(B) तालु
(C) दंत
(D) मूर्द्धा
8. व्यंजनों के अंत में (,) हलन्त लगने पर उसका मान होता है—
(A) आधा
(B) चौथाई
(C) तिहाई
(D) संपूर्ण
9. 'ई' वर्ण है
(A) ह्रस्व स्वर
(B) दीर्घ स्वर
(C) अन्तस्थ व्यंजन
(D) अष्टम व्यंजन
10. यदि 'ए' के बाद कोई भी भिन्न स्वर आए तो 'ए' किसमें परिवर्तित हो जाता है?
(A) आच्
(B) अय्
(C) अव्
(D) आव्
11. 'प' का उच्चारण स्थान है—
(A) दंत
(B) कंठ
(C) ओठ
(D) तालु
12. 'क' वर्ण का उच्चारण स्थान है :
(A) कंठ
(B) तालु
(C) दंत
(D) मूड
13. 'ध' का उच्चारण-स्थान क्या है?
(A) कंठ
(B) तालु
(C) दंत
(D) ओष्ठ
14. एक ध्वनि जब दो व्यंजनों से संयुक्त हो जाए, तब वह कहलाती है
(A) युग्मक ध्वनि
(B) संयुक्त ध्वनि
(C) बद्धाक्षर
(D) संपृक्त ध्वनि
15. 'छ' का उच्चारण-स्थान क्या है?
(A) कंठ
(B) तालु
(C) मू
(D) दंत
16. 'आ, ई, ऊ' हैं
(A) दीर्घ स्वर
(B) ह्रस्व स्वर
(C) संयुक्त स्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
17. 'फ' का उच्चारण-स्थान क्या है?
(A) दंत
(B) ओष्ठ
(C) तालु
(D) मूर्द्धा
18. 'ट' का उच्चारण-स्थान क्या है? –
(A) तालु
(B) मूर्द्धा
(C) दंत
(D) ओष्ठ
19.'व' का उच्चारण स्थान है:
(a) दन्तोष्ठ्य
(b) ओष्ठ्य
(c) दन्त्य
(d) तालव्य
20.'उ' ध्वनि का उच्चारण स्थान क्या है:
(b) मूर्द्धा
(c) तालु
(d) दन्तोष्ठ्य
21.'क' का उच्चारण स्थान है:
(a) कण्ठ
(a) कण्ठ
(c) मूर्धा
(b) तालु
(d) दन्त
22. निम्नलिखित में से स्पर्श व्यंजन कौन सा है?
(a) श
(b) ह
(c) ल
(d) छ
23. इनमें से कौन-सी ध्वनि अन्तःस्थ नहीं है?
(a) व
(b) ब
(c) र
(d) ल
24. इनमें से 'ऊष्म' वर्ण कौन-सा है?
(a) त
(b) फ
(c) र
(d) ष
25.निम्न में से कौन सही नहीं है?
(a) त, थ दंत्य व्यंजन है
(b) व्यंजनों का उच्चारण बिना स्वर के हो सकता है
(c) य, व अर्द्ध स्वर हैं
(d) श, ष, स ऊष्म व्यंजन है
26. निम्न में से कौन मूर्द्धन्य ध्वनि नहीं है?
(a) ट
(b) ठ
(c) र
(d) द
27. दन्तोष्ठ्य से उच्चारित होने वाले व्यंजन हैं:
(a) फ, व
(b) य, र
(c) क, च
(d) ट, ठ
28. निम्न में कौन सही शब्द है?
(a) ड़ ढ़ को वर्णमाला में स्थान प्राप्त है
(b) पहला तथा तीसरा वर्ण 'महाप्राण' होता है
(c) च, छ, ज, झ स्पर्श-संघर्ष हैं
(d) य, र, ल, व ऊष्म वर्ण हैं
29. निम्नलिखित में से कौन सही शब्द है?
(a) परिक्षा
(b) परीक्षा
(c) परिच्छा
(d) परीच्छा
30. 'क + ए' से निर्मित रूप है:
(a) का
(b) के
(c) कै
(d) को
13. 'ग + ऊ' से निर्मित रूप है
(a) गु
(b) गू
(c) गि
(d) गेह
14. निम्न में से कौन सत्य है?
(a) स्वर का उच्चारण स्वतंत्र रूप में होता है
(b) व्यंजन हमेशा स्वतंत्र रूप में उच्चारित होते हैं
(c) अनुस्वार तथा विसर्ग हिन्दी में प्रयुक्त नहीं होते
(d) व्यंजन दो प्रकार के होते हैं ह्रस्व और दीर्घ
संज्ञा
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. निम्न में भाववाचक संज्ञा कौन है?
(A) बुढ़ापा
(B) पहाड़
(C) नदी
(D) राम
2. 'कलम' शब्द कौन संज्ञा है?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
3. 'सभा' शब्द कौन संज्ञा है?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) समूहवाचक
(D) भाववाचक
4. 'सुरेश' कौन संज्ञा है?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
5. 'तूफान' शब्द कौन संज्ञा है?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) द्रव्यवाचक
(D) समूहवाचक
6. 'मित्र' शब्द का भाववाचक संज्ञा रूप है।
(A) मैत्री
(B) मित्रता
(C) मित्रत्व
(D) मित्री
7. भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है—
(A) सर्दी
(B) लड़की
(C) बहन
(D) घड़ी
8. मैदान में सभा हो रही है। यहाँ 'सभा' कौन संज्ञा है?
(A) भाववाचक
(B) समूहवाचक
(C) जातिवाचक
(D) व्यक्तिवाचक
9. द्रव्यवाचक संज्ञा का उदाहरण है-
(A) गुच्छा
(B) तेल
(C) शहर
(D) कक्षा
10. निम्नलिखित में कौन संज्ञा का भेद है?
(A) पुरुषवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) संबंधवाचक
(D) निजवाचक
11. जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है-
(A) गाय
(B) नदी
(C) शहर
(D) विवेकानंद
12. 'बुढ़ापे में इंसान बिल्कुल बच्चा बन जाता है।" इस वाक्य में 'बुढ़ापे' कौन-सी
संज्ञा है?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
13. 'आजकल भारतीय पहनावे बदल गए हैं।' इस वाक्य में 'पहनावे' कौन सी संज्ञा है?
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा
14. 'अक्तूबर' शब्द कौन संज्ञा है?
(A) जातिवाचक
(B) भाववाचक
(C) समूहवाचक
(D) व्यक्तिवाचक
15. 'गिरोह' शब्द कौन संज्ञा है?
(A) द्रव्यवाचक
(B) भाववाचक
(C) समूहवाचक
(D) व्यक्तिवाचक
16. 'पानी' शब्द कौन संज्ञा है?
(A) जातिवाचक
(B) द्रव्यवाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) भाववाचक
17. 'सिपाही विद्रोह' शब्द कौन संज्ञा है?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
सर्वनाम
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. 'तुम क्या खा रहे हो?
रेखांकित शब्द कौन सर्वनाम है?
(A) अनिश्चयवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) संबंधवाचक
(D) निश्चयवाचक
2. 'यह कविता मैंने लिखी है। रेखांकित शब्द कौन सर्वनाम है?
(A) निजवाचक
(B) निश्चयवाचक
(C) पुरुषवाचक
(D) संबंधवाचक
3. निम्न में कौन शब्द सर्वनाम है?
(A) मोहन
(B) आप
(C) कमला
(D) गुड़िया
4.निम्नलिखित में सर्वनाम है—
(A) राजेन्द्र
(B) पुस्तक
(C) मैं
(D) सीता
5. 'सर्वनाम' का भेद है—
(A) संबंध वाचक
(B) द्रव्यवाचक
(C) व्यक्ति वाचक
(D) भाववाचक
6. निम्नलिखित में सर्वनाम है—
(A) वह
(B) अच्छा
(C) मोहन
(D) माता-पिता
7. पुरुषवाचक सर्वनाम का भेद नहीं है—
(A) उत्तम पुरुष
(B) मध्यम पुरुष
(C) अन्य पुरुष
(D) निश्चयवाचक
8. सर्वनाम के भेद है-
(A) पाँच
(B) छ:
(C) तीन
(D) दो
9.'आपने क्या खाया है?
इस वाक्य में 'क्या' कौन-सा सर्वनाम है?
(A) निश्चयवाचक सर्वनाम
(B) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(D) पुरुषवाचक सर्वनाम
10. मैं आप चला जाऊँगा । इस वाक्य में 'आप' कौन-सा सर्वनाम है?
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) संबंधवाचक सर्वनाम
11. ‘वह औरों को नहीं, अपने को सुधार रहा है' -किस सर्वनाम का उदाहरण है?
(A) निजवाचक (B) निश्चयवाचक (C) अनिश्चयवाचक (D) संबंधवाचक
विशेषण
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. 'रुचि' शब्द का विशेषण है-
(A) रुचिकर
(B) रुचिक
(C) रुचि
(D) रुचना
2. निम्न में नरक का विशेषण कौन है?
(A) नरकी
(B) नारकीय
(C) नरकत
(D) नरकुय
3. 'चार गज मलमल' कौन विशेषण है?
(A) संख्यावाचक
(B) परिमाणबोधक
(C) गुणवाचक
(D) सार्वनामिक
4. परिणामवाचक विशेषण है-
(A) नया
(B) पाँच
(C) थोड़ा-सा
(D) सुंदर
5. निम्नलिखित में से विशेषण का भेद नहीं है-
(A) प्रविशेषण
(B) गुणवाचक
(C) परिमाणवाचक
(D) संख्यावाचक
6. गुणवाचक विशेषण है-
(A) तीन किलो
(B) चार
(C) अधिक
(D) अच्छा
7. परिणामवाचक विशेषण है-
(A) सुंदर
(B) थोड़ा-सा
(C) चार
(D) पुराना
8. विशेषण की विशेषता बतलाने वाले शब्द को कहते हैं—
(A) क्रिया विशेषण
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) प्रविशेषण
(D) संज्ञा
9. विशेषण के मुख्यतः कितने भेद है?
(A) चार
(B) तीन
(C) पाँच
(D) दो
10. प्रविशेषण शब्द किसकी विशेषता बताता है?
(A) संज्ञा की
(B) सर्वनाम की
(C) विशेषण की
(D) क्रिया की
11. 'तीस दिन' किस विशेषण का उदाहरण है?
(A) सार्वनामिक
(B) संख्यावाचक
(C) गुणवाचक
(D) परिमाणबोधक
12. 'कलंक' शब्द का विशेषण है।
(A) कलंकित
(B) कलंकी
(C) कलंकीन
(D) कलंकु
13. 'उदय' शब्द का विशेषण है
(A) उदयी
(B) उदया
(C) उदिया
(D) उदित
14. 'बहुत दूध' किस विशेषण का उदाहरण है?
(A) परिमाणबोधक
(B) सार्वनामिक
(C) संख्यावाचक
(D) गुणवाचक
15. 'ग्राम' शब्द का विशेषण है।
(A) ग्रामण
(B) ग्रामीण
(C) ग्रामणी
(D) ग्रामीणी
16. 'कुछ लोग'-कौन विशेषण है?
(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) परिमाणबोधक
(D) सार्वनामिक विशेषण
17. 'परिवार' शब्द का विशेषण रूप क्या है?
(A) पारिवारिक
(B) परिवारी
(C) पारिवारिन
(D) पारिवारनी
कारक
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. 'स्नेह को मारग' रेखांकित शब्द कौन कारक है?
(A) कर्त्ता
(B) कर्म
(C) करण
(D) सम्बन्ध
2. टेबुल पर किताब है। यहाँ 'पर' किस कारक का चिह्न है?
(A) करण
(B) अपादान
(C) सम्प्रदान
(D) अधिकरण
3. 'राम ने भिखारी को पैसे दिए।' इस वाक्य में 'को' किस कारक की विभक्ति है?
(A) कर्म
(B) सम्प्रदान
(C) संबंध
(D) करण
4. 'मीरा को गंदगी से बहुत घृणा है।' इस वाक्य में 'से' किस कारण की विभक्ति है?
(A) करण
(B) अपादान
(C) संबंध
(D) कर्म
5. 'लोगों ने चोर को मारा'-किस कारक का उदाहरण है?
(A) कर्ताकारक
(B) संबंधकारक
(C) कर्मकारक
(D) संप्रदानकारक
6.'घर से लौटा हुआ लड़का' किस कारक का उदाहरण है?
(A) संप्रदान कारक
(B) अपादान कारक
(C) संबंध कारक
(D) अधिकरण कारक
7. 'छत से उतरी हुई लता'-किस कारक का उदाहरण है?
(A) अपादान कारक
(B) संबंध कारक
(C) संप्रदान कारक
(D) कर्म कारक
8.'को, के लिए'-किस कारक का विभक्ति चिह्न है?
(A) कर्ता
(B) अधिकरण
(C) संप्रदान
(D) करण
9.'शिकारी ने बाघ मारा' किस कारक का उदाहरण है?
(A) करण कारक
(B) संबंध कारक
(C) अपादान कारक
(D) कर्म कारक.
शब्द
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. 'खेत' शब्द है-
(A) विदेशज
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) तत्सम
2. 'आग' शब्द है-
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
3.'मोर' शब्द है–
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
4. निम्न चिह्नों में कौन योजक चिह्न है?
(A) !
(B),
(C) –
(D) ?
5. 'भिक्षा' शब्द है
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
6. 'पंख' शब्द है
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
7. 'पिंजड़ा' शब्द है
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
8. व्युत्पत्ति की दृष्टि से शब्द के कितने भेद हैं?
(A) दो (B) तीन (C) चार (D) पाँच
काल
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. 'मैं पढ़ रहा हूँ।' किस काल का उदाहरण है?
(A) वर्तमान काल
(B) भूतकाल
(C) भविष्यत काल
(D) इनमें से कोई नहीं
2. 'राम खाता होगा' कौन काल है?
(A) भूतकाल
(C) भविष्यत काल
(B) संदिग्ध वर्तमान काल
(D) सामान्य भूतकाल
3.'मोहन आया' किस काल का उदाहरण है?
(A) सामान्य भूतकाल
(B) वर्तमान काल
(C) भविष्यत काल
(D) संदिग्ध भूतकाल
4. भविष्यतकाल के कितने प्रकार हैं?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) पाँच
5. भूतकाल कितने प्रकार के होते हैं?
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) छह
6. 'वह देखता है'-किस काल का उदाहरण है?
(A) वर्तमान काल
(B) भूत काल
(C) भविष्यत काल
(D) इनमें से कोई नहीं
7. 'वह आया था - किस काल का उदाहरण है?
(A) भविष्यत काल
(B) भूत काल
(C) वर्तमान काल
(D) इनमें से कोई नहीं
8. 'सुनीता रो रही है'-किस काल का उदाहरण है?
(A) वर्तमान काल
(B) भूत काल
(C) भविष्यत काल
(D) इनमें से कोई नहीं
उपसर्ग
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. 'आमरण' शब्द में उपसर्ग है—
(A) आ
(B) मा
(C) इमा
(D) ईमा
2. 'अधिकार' शब्द में उपसर्ग है—
(A) अ
(B) अध
(C) अधि
(D) अधी
3. निः उपसर्ग के योग से बना शब्द है
(A) नियम
(B) निजी
(C) नीति
(D) निःशुल्क
4. 'पराजय' में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) प
(B) परा
(C) पर
(D) पराज
5. 'परिश्रम' में कौन उपसर्ग है?
(A) परि
(B) प
(C) ए
(D) परिश्र
6. 'अवकाश' शब्द में उपसर्ग है—
(A) अ
(B) अव
(C) अवका
(D) अवक
7. अधर्म में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) अ
(B) अध
(C) अधः
(D) अर्म
8. 'अनुज' शब्द में उपसर्ग है-
(A) अ
(B) अनु
(C) ज
(D) अन्
9. 'निर्जन' में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) नि
(B) निर्
(C) नी
(D) नीर्
10. 'निस्तेज' में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) नि
(B) निस
(C) निस्
(D) नी
11. 'परिजन' शब्द में उपसर्ग है।
(A) प
(B) परिज
(C) परि
(D) प्
12. 'विमुख' शब्द में उपसर्ग है।
(A) विमु
(B) वि
(C) विम
(D) विम्
13. 'वियोग' शब्द में उपसर्ग है
(A) इ
(B) विय
(C) ई
(D) वि
14. 'अनुकूल' शब्द में उपसर्ग है।
(A) अ
(B) अन
(C) अनु
(D) अनुकू
प्रत्यय
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. 'वास्तविक' शब्द में प्रत्यय है-
(A) ईक
(B) विक
(C) क
(D) इक
2. 'झुला' शब्द में कौन प्रत्यय है?
(A) ला
(B) आ
(C) ल
(D) अ
3. 'लिखाई' में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) ई
(B) अई
(C) खाई
(D) आई
4. 'गुणवान' शब्द में प्रत्यय है-
(A) आन
(B) न
(C) गुण
(D) वान
5. 'अंतिम' में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) म
(B) तिम
(C) इम
(D) तम
6. 'बुढ़ापा' में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) पा
(B) अपा
(C) आपा
(D) अप
7.'बढ़िया' शब्द में प्रत्यय है
(A) ढ़िया
(B) या
(C) यआ
(D) इया
8. 'जनता' शब्द में प्रत्यय है
(A) नता
(B) त
(C) ता
(D) नत
9. 'हँसोड़' शब्द में प्रत्यय है
(A) ओड़
(B) ड़ (C) सोड़
(D) अड़
10. 'झाडू'शब्द में प्रत्यय है
(A) उ
(B) डू
(C) डु
(D) 35
bihar civil court exam 2023
0
May 26, 2023
Tags