प्रकाश का परावर्तन तथा अपवर्तन
10.1 प्रकाश का परावर्तन
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. दर्पण के सामने किसी भी दूरी पर स्थित वस्तु का प्रतिबिम्ब सीधा प्रतीत होता है तो वह दर्पण है [2020A1]
(A) केवल समतल (B) केवल अवतल (C) केवल उत्तल (D) या तो समतल अथवा उत्तल
2.प्रकाश की किरणें गमन करती हैं—[2017AII, 2020AII]
(A) सीधी रेखा में (B) टेढ़ी रेखा में (C) किसी भी दिशा में (D) इनमें से कोई नहीं
3.प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ? [2015C, 2020 A1I ]
(A) 1 (B) 2 (C) 3 (D) 4
4. परावर्तन के नियम से निर्धारित होता है—[2017AI]
(A) आपतन कोण = परावर्तन कोण (B) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
(C) आपतन कोण = विचलन कोण (D) इनमें से कोई नहीं
5. प्रकाश तरंग का उदाहरण है— [2017C]
(A) ध्वनि तरंग (B) विद्युत चुम्बकीय तरंग
(C) पराबैंगनी तरंग (D) इनमें से कोई नहीं
6. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है- [2015AII, 2016AII]
(A) वास्तविक (B) काल्पनिक (C) (A) और (B) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
10.2 गोलीय दर्पण
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
7. समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है—(A) अनंत (B) शून्य (C) 100 cm(D) 50 cm [2021AI]
8. अवतल दर्पण के सामने वस्तु को कहाँ रखा जाय ताकि प्रतिबिम्ब उल्टा, वास्तविक और समान आकार का बने? [2021AI]
(A) ध्रुव पर (B) अनंत पर (C) वक्रता केंद्र पर (D) फोकस पर
9. उत्तल दर्पण में बना काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है—[2021A1, 2021AII]
(A) सीधा एवं आवर्धित (B) उल्टा एवं आवर्धित (C) सीधा एवं हासित (D) इनमें से कोई नहीं
10. दर्पण का सूत्र है? [2020AII, 2021AII]
(A)1/V + 1/U=1/F (B) 1/V _1/U = 1/F (C) 1/F +1/U = 1/V (D) 1/F+ 1/V = 1/U
11. दाढ़ी बनाने के लिए कौन-सा दर्पण उपयुक्त है?[2011A 2015A1, 2016A11, 2021A1]
(A) समतल (B) उत्तल (C) अवतल (D) सभी
12. किसी कार के अग्रदीप में प्रयुक्त दर्पण निम्नलिखित में से कौन है? [202017
(A) अवतल दर्पण (B) उत्तल दर्पण (C) समतल दर्पण (D) समतल या उत्तल दर्पण
13. किस दर्पण का उपयोग पश्च दृश्य दर्पण के रूप में किया जाता है। [2019A1)
(A) उत्तल दर्पण (B) अवतल दर्पण (C) समतल दर्पण (D) कोई नहीं
14. नई कार्तीय परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गए बिम्ब की दूरी ली जाती है [2019A1]
(A) धनात्मक (B) ऋणात्मक (C) (A) और (B) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
15. निम्न में से किस दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक होती है? (2019A11
(A) समतल दर्पण (B) उत्तल दर्पण (C) अवतल दर्पण
16. यदि किसी बिम्ब के प्रतिबिम्ब का आवर्धन ऋणात्मक है तो उस प्रतिबिम्बकी प्रकृति क्या होगी ? ) [ 2018A11]
(A) वास्तविक और उल्टा (B) वास्तविक और सीधा (C) आभासी और सीधा (D) आभासी और उल्टा
17. दंत विशेषज्ञ किस दर्पण का उपयोग मरीजों के दांतों का बड़ा प्रतिबिम्ब देखने के लिए करता है? [2018A1]
(A) समतल दर्पण (B) अवतल दर्पण (C) उत्तल दर्पण (D) इनमें से सभी
18. एक प्रयोग में अवतल दर्पण द्वारा किसी बिम्ब का प्रतिबिम्ब एक पर्दे पर प्राप्त किया जाता है। दर्पण की फोकस दूरी को निर्धारित करने के लिए प्रयोगकर्त्ता को मापने की जरूरत है [2018A1]
(A) दर्पण तथा पर्दा के बीच की दूरी (B) दर्पण तथा विम्ब के बीच की दूरी (C) (A) और (B) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
19. गोलीय दर्पण परावर्तक पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है। [2022A111
(A) मुख्य फोकस (B) वक्रता त्रिज्या (C) प्रधान अक्ष (D) गोलीय दर्पण का द्वारक
20. निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फोकस दूरी है जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 सेमी है? [2018AII]
(A) + 8 सेमी (B) 8 सेमी (C) + 16 सेमी (D) - 16 सेमी
21. हजामत के लिए किस दर्पण का उपयोग होता है?[2017AI11
(A) अवतल दर्पण (B) उत्तल दर्पण (C) समतल दर्पण (D) इनमें से कोई नहीं
22. काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है [2015)
(A) सीधा (B) उल्टा (C) (A) और (B) दोनों (D) इनमेंसे कोई नहीं
23. गोलीय दर्पण के फोकसान्तर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है-( 2013A )
(A) r = 2f (B) f= r (c) f/4- (D)f/2
24. किसी बिम्ब का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब आभासी, सीधा तथा बह पाया गया। वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए? (2013
(A) मुख्य फोकस तथा वक्रता केंद्र के बीच (B) वक्रता केंद्र पर
(C) वक्रता केंद्र से परे (D) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच
25. किस दर्पण में दूर की वस्तु का प्रतिबिम्ब सदैव सीधा होता है? [2022AII]
(A) केवल अवतल (B) केवल उत्तल
(C) केवल समतल (D) या तो समतल अथवा उत्तल
26. अवतल दर्पण की फोकस दूरी होती है[2022AII]
(A) धनात्मक (B) ऋणात्मक (C) कभी ऋणात्मक तो कभी धनात्मक (D) शून्य
27. किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्ब प्राप्त होता है? [2022AII]
(A) उत्तल (B) अवतल (C) समतल (D) इनमें से कोई नहीं
10.3 प्रकाश का अपवर्तन
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
28. वायु में प्रकाश की चाल निर्वात की अपेक्षा होती है- (2021A1]
(A) कम (B) ज्यादा(C) समान (D) इनमें से कोई नहीं
29. प्रकाश की चाल विभिन्न माध्यमों में (2021AI
(A) समान होता है (B) भिन्न भिन्न होती हैं। (C) (A) और (B) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
30. तालाब का जल कम गहरा दिखाई देने का कारण है-2021 A
(A) परावर्तन (B) विवर्तन(C) अपवर्तन (D) ध्रुवन
31. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है? [2019A11.2021A1.2022A|||
(A) मीटर (B) सेमी (C) मिलीमीटर (D) मात्रक विहिन
32. लेंस के मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है?[2017A, 2021AI
(A) दो (B) एक (C) तीन (D) इनमें से कोई नहीं
33. अवतल लेंस का आवर्धन (m) बराबर होता है-[2013A, 2021A
(a) u/v (b) uv (c) u+v (d) v/u
34. किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है-[2011A. 2021A)
(A) sini/ sir (B) sinr/ sini (C) sin ix sin r (D) sini+sin r
35. निम्नलिखित में से किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है? [202001]
(A) वायु (B) बर्फ (C) काँच (D) हीरा
36. निम्नलिखित में किस लेंस को अभिसारी लेंस कहते हैं? [2020A1]
(A) उत्तल लेंस (B) अवतल लेंस (C) (A) और (B) दोनों (D) वाईफोकल लेंस
37. निम्न में कौन लेंस की क्षमता का मात्रक है? [2020A11. 2022A11)
(A) जूल (B) वाट (C) डायोप्टर (D) अर्ग
38. निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है? (2019A1, 2022AII
(A) अवतल लेंस (B) उत्तल लेंस (C) समतल लेंस (D) इनमें से कोई नहीं
39. निम्न में से किस माध्यम में प्रकाश की चाल अधिकतम होती है? [ 2019A11)
(A) हवा (B) जल (C) शीशा (D) हीरा
40. शब्दकोष के छोटे अक्षरों को पढ़ने के लिए किस लेंस का उपयोग करना पसंद करेंगे? [2018A1, 2022A1]
(A) 50 cm फोकस दूरी का उत्तल लेंस (B) 50 cm फोकस दूरी का अवतल लेंस
(C) 5 cm फोकस दूरी का उत्तल लेंस(D) 5 cm फोकस दूरी का अवतल लेंस
41. निर्वात में प्रकाश की चाल है-. [2017A)
(A) 3 x 10 m/s (B) 3 x 10 cm/s. (C) 3 x 10 km/s (D) इनमें से कोई नहीं
42. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी है तो इसकी क्षमता क्या होगी? [2017C)
(A) 2 डायोप्टर (B) - 2 डयोप्टर (C) + 5 डायोप्टर (D) इनमें से कोई नहीं
43. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है (2012A, 2017C
(A) जल (B) काँच (C) प्लास्टिक (D) मिट्टी
44. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं? (2016A)
(A) 1 (B) 2 (C) 3 (D) 4
45. किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनता है[ (2016All]
(A) उत्तल (B) अवतल (C) बाईफोकल (D) इनमें से कोई नहीं
46. 1A का मान होता है-[2016C]
(A) 10-10 m. (B) 10 8m (C) 10-m (D) इनमें से कोई नहीं
47.एक उत्तल लेंस होता है—[2013C]
(A) सभी जगह समान मोटाई का (B) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
(C) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा (D) इनमें से कोई नहीं
48. किसी बिम्ब का वास्तविक प्रतिबिम्ब समान आकार का प्राप्त करने हेतु बिम्ब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखा जाता है? [2012A]
(A) फोकस पर (B) वक्रता केंद्र पर (C) अनंत पर (D) प्रकाशीय केंद्र पर
49. उत्तल लेंस द्वारा आवर्धित काल्पनिक प्रतिबिम्ब तब बनता है, जब वस्तु रहती है। [2022A1)
(A) अनंत पर (B) फोकस और लेंस के बीच (C) फोकस पर (D) फोकस दूरी और दुगुनी फोकस दूरी के बीच
50. निम्नलिखित में से किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिम्ब कौन बना सकता है? [2022A1]
(A) काँच की पट्टिका (B) उत्तल लेंस (C) अवतल लेंस (D) इनमें से कोई नहीं
51. किसी बिन्दु-वस्तु से निकलकर किरणें किसी लेंस से अपवर्तित होकर जिस बिन्दु पर मिलती हैं, उसे कहते हैं [2022A1]
(A) वक्रता केंद्र (B) प्रतिबिम्ब बिन्दु (C) फोकस (D) प्रकाश केंद्र
52. फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है [2022A1]
(A) अवतल दर्पण (B) अवतल लेंस (C) उत्तल लेंस (D) उत्तल दर्पण
53. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ - 15 cm हैं। दर्पण तथा लेंस संभवत: हैं [2022AI]
(A) दर्पण अवतल लेंस उत्तल (B) दर्पण उत्तल लेंस अवतल (C) दोनों अवतल (D) दोनों उत्तल
54. प्रकाश का चाल न्यूनतम होता है। [2022A11]
(A) निर्वात में (B) जल में (C) वायु में (D) काँच में
55. एक पारदर्शी गोलीय कवच की बाहरी त्रिज्या 20 cm तथा भीतरी त्रिज्या 19.8cm है। त्रिज्य आपतित प्रकाश के लिए यह कैसा व्यवहार करेगा ? [2022A11)
(A) उत्तल लेंस की भाँति (B) प्रिज्म की भाँति (C) समांतर पट्टिका की भाँति (D) अवतल लेंस की भाँति